आमिर खान के थ्री एडियट्स के सह अभिनेता अखिल मिश्रा की अचानक मौत

Published Date: 21-09-2023

नई दिल्ली : आमिर खान की ‘थ्री इडियट्स’ के सह-कलाकार अखिल मिश्रा का अपने शूटिंग स्थल पर निधन हो गया है। उस फिल्म में उन्होंने लाइब्रेरियन ‘दुबेजी’ का किरदार निभाया था टेलीस्क्रीन से लेकर सिनेमास्क्रीन तक अखिल की मुक्त आवाजाही थी। हालांकि अल्पकालिक, उन्होंने विभिन्न भूमिकाओं में अपने अभिनय कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गुरुवार को अभिनेता की रहस्यमयी मौत की खबर से बॉलीवुड और फिल्मीस्तान के नाम से परिचित नोएडा में हलचल मच गई है। मालूम हो कि अखिल मिश्रा हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, उनकी वहीं मृत्यु हो गई | एक्टर के करीबी दोस्त कुलबिंदर सिंह पहले ही मौत की पुष्टि कर चुके हैं | उन्होंने कहा, ”अखिल की मौत ऊंची मंजिल के किसी जगह से गिरने से हुई”| 

आपको बताते चले, अखिल मिश्रा को ‘डॉन’, ‘गांधी माई फादर’, ‘शिखर’, ‘थ्री इडियट्स’ जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में देखा गया है। इसके अलावा उन्होंने ‘उड़ान’, ‘श्रीमान श्रीमती’, ‘हातिम’, ‘सीआईडी’, ‘उतरन’ जैसे कई धारावाहिकों में नियमित रूप से अभिनय किया है। अखिल की 58 वर्षीय पत्नी सुज़ैन बार्नेट भी एक अभिनेत्री के रूप में दुनिया में मशहूर हैं। अखिल ने 2009 में जर्मन अभिनेत्री सुज़ैन बार्नेट से शादी किए थे।

Related Posts

About The Author