प्याज, टमाटर के दाम ने बिगाड़ा जायका, जेब पर भारी पड़ रहे सब्जियों के दाम

Published Date: 02-11-2023

नई दिल्ली : प्याज-टमाटर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यह आम आदमी की थाली का स्वाद बिगाड़ रहे हैं। बढ़ते दाम जेब पर भारी पड़ रहे हैं और लोगों का बजट भी बिगाड़ रहे हैं। नोएडा में अगर बात की जाए तो प्याज के दाम सुपर स्टोर पर 100 किलो और अन्य ऐप पर 110 तक पहुंच गए हैं। दूसरी ओर टमाटर के दाम भी धीरे-धीरे तेजी पकड़ रहे हैं और सुपर स्टोर में इनके दाम 60 के पास पहुंच गए हैं।

अगर तीन दिन पहले की बात की जाए तो प्याज के दाम 70 रुपये प्रति किलो और टमाटर के दाम 40 रुपये प्रति किलो थे, जो अब बढ़कर 100 और 60 पहुंच गए हैं। इनके साथ-साथ आलू के दाम ने भी छलांग लगानी शुरू कर दी है। तीन दिन पहले जिन आलू के दाम 20 रुपये किलो हुआ करते थे, अब वह सीधे 30 और सुपर स्टोर में 40 पहुंच गए हैं। जानकारों की माने तो प्याज की नई फसल में आने से हुई देरी ही प्याज के दामों के बढ़ने का असल कारण है। अचानक प्याज के दामों में तेजी आई क्योंकि पीछे से माल की सप्लाई धीमी हुई।

Related Posts

About The Author