छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: एग्जिट पोल बता रहा है कांग्रेस को बढ़त

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के अनुसार, सत्तारूढ़ कांग्रेस को मिल सकती है विधानसभा की 90 सीटों में 41-53 सीटें, जबकि बीजेपी को 36-48 सीटें हो सकती हैं। एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस की बढ़त है लेकिन सीटों में कमी आ सकती है, जबकि बीजेपी को सीटों में वृद्धि की संभावना है। वोट शेयर के हिसाब से, कांग्रेस का 43%, बीजेपी का 41%, और अन्य दलों का 16% है।

2018 में कांग्रेस ने जीती थीं 68 सीटें, लेकिन इस बार की चुनौती में बीजेपी भी पीछे नहीं है। चुनाव दो चरणों में हुए, पहले चरण में 7 नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान किया गया, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आने हैं। कांग्रेस की मौजूदा संख्या 71 है, लेकिन चुनाव प्रचार में उन्होंने दावा किया है कि इस बार 75 से अधिक सीटें जीतेंगे।

एग्जिट पोल का स्रोत – सी वोटर, जिसने हर सीट पर 1 लाख 11 हजार से ज्यादा वोटरों से सर्वे किया है, और मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है।

Related Posts

About The Author