झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में हुए नक्सली बंद के कारण, मनोहरपुरा और आनंदपुर प्रखंड में एक दिवसीय बंद का पूरा असर देखा गया है। इस दौरान यात्री बस, टेंपो, और मालवाहक वाहनों का परिचालन भी पूरी तरह से ठप हो गया है। बंद के चलते व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, बैंकों, और पेट्रोल पंपों पर भी असर पड़ा है।
इस बंद के परिणामस्वरूप, मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिड़िया (सेल) के खदानों में भी लौह अयस्क की खुदाई व ढुलाई बाधित है, जिससे सेल को लगभग दो करोड़ से अधिक का आर्थिक नुकसान हो रहा है। जिला पुलिस प्रशासन के जवान सतर्क हैं और सुरक्षिति के लिए कड़ी कार्रवाई में जुटे हैं। साथ ही, मनोहरपुर सर्किल के पांच थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारी व जवान विधि-व्यवस्था को लेकर चाकचौबंद हैं और नक्सली संगठन के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं।