ओडिशा के क्योंझर जिले में एनएच-20 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, 7 गंभीर घायल

Published Date: 01-12-2023

ओडिशा : क्योंझर जिले के क्योंझर जिले में शुक्रवार को हुए एक भयंकर सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि सात लोग घायल है।उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सड़क हादसा के शिकार सभी लोग पोदामारी गांव से मां तारिणी मंदिर की यात्रा के लिए निकले थे।

हादसा के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, लोगों से भरी वैन ने क्योंझर जिले में एनएच-20 पर ट्रक से टक्कर मारी, जिससे 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शुरू की है जांच ताकि हादसे की वजह स्पष्ट हो सके। दुर्घटना में मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

एसपी कुसलकर नितिन दगुडु ने बताया कि वैन तेज रफ्तार से जा रही थी और ट्रक से टक्कर मारने की संभावना है, खासकर कोहरे के कारण। हादसे के सही कारण की जांच जारी है।

Related Posts

About The Author