बोकारो में सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली दी जान,जांच में जुटी पुलिस

Published Date: 26-12-2023

झारखंड : बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड के झुमरा पहाड़ स्थित सीआरपीएफ के 26वीं बटालियन के रहावन कैंप में तैनात 40 वर्षीय जवान रमाबाबू राय ने अपनी ही इंसास राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।रहावन ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे सीआरपीएफ कैंप में जवान रामबाबू राय ने अपनी राइफल से गोली मार ली, जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।बताया जा रहा है कि जवान रामबाबू राय, रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के चोरधरा के रहने वाले थे। उनके दो बच्चे हैं। ओपी प्रभारी ने रहावन कैंप पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

रहावन पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अस्पताल भेज दिया गया है।वहीं रहावन ओपी प्रभारी ने सुनील कुमार ने बताया कि मामला सीआरपीएफ कैंप का है।जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हालांकि इस मामले को पारिवारिक विवाद के रूप में भी देखा जा रहा है।

Related Posts

About The Author