ईरान में दो बम विस्फोटों में 73 लोग मारे गए,170 जख्मी

Published Date: 03-01-2024

ईरान: इस समय बड़ी और दुखद खबर ईरान से आ रही है। ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी पर उनकी कब्र के पास दो विस्फोटों में कम से कम 73 लोग मारे गए।
सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। सरकारी प्रसारक इरिब ने कहा कि करमान शहर में साहेब अल-ज़मान मस्जिद के पास एक समारोह के दौरान हुए विस्फोटों में 170 अन्य लोग घायल हो गए।
करमान प्रांत के आपातकालीन सेवा प्रमुख ने कहा कि ये विस्फोट बमों के कारण हुए। ईरान की मीडिया ने बताया कि क्षेत्र के उप गवर्नर ने इन धमाकों को ‘आतंकवादी’ हमला करार दिया है। ‘इरना’ने करमान आपात सेवा के प्रमुख डॉ.मोहम्मद साबेरी के हवाले से मृतकों की संख्या की जानकारी दी।

Related Posts

About The Author