*रांची में टॉप पर – 53 करोड़ की शराब बिकी
झारखंड : नववर्ष 2024 के स्वागत में, झारखंड राज्य ने देखा है एक अद्वितीय स्थिति, जहां शराब की बिक्री में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है। राज्यभर में मनाया जा रहा नए साल का आगमन, लेकर एक सोशल फेसिटीविटी की ऊँचाइयों तक पहुंच गया है।
1 जनवरी 2024 को, राज्य में हर कोने से करीब 22 से 24 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई, जिससे नए साल की शुरुआत शानदार ढंग से हुई। इस बिक्री के चलते, रांची में ही 2 दिनों में 53 करोड़ रुपए की शराब बिकी, जो राज्यभर में टॉप पर है।
पिछले दिन, 31 दिसंबर 2023 को, राज्यभर में 29 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई थी, जिसका असर नए साल के दिन भी दिखा गया, और बिक्री में वृद्धि हुई। इस तरह, मात्र दो दिनों में झारखंड में कुल 53 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हो गई, जो लोगों के उत्साह और आनंद को दर्शकों के सामूहिक उत्सव में बढ़ा रही है।