झारखंड : रांची रातू थाना क्षेत्र के आस्थापुरम में घर के पास बाइक सवार दो अपराधी ने कोयला कारोबार से जुड़े अभिषेक श्रीवास्तव को गोली मार दी।कारोबारी को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां कुछ समय बाद मौत हो गई।अपराधियों ने गोली मारने के बाद बाइक से फरार हो गए। घटना के वक्त अभिषेक घर से निकलकर पिपरवार कोयला साइडिंग पर जा रहे थे।सूचना मिलने के बाद रातू थानेदार सपन कुमार महथा फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच कर रहे है। सूत्र बताते है कि अभिषेक श्रीवास्तव को पीएलएफआई संगठन से पूर्व में धमकी भी मिली थी।आशंका जताई जा रही है कि पीएलएफआई संगठन ने घटना को अंजाम दिया है।घायल कारोबारी को ग्यारह गोली लगी है।
बाइक सवार दो अपराधी ने कोयला कारोबारी को गोली मारकर किया घायल , ईलाज के दौरान मौत
Published Date: 04-01-2024![](https://thefinancialworld.com/hindi/wp-content/uploads/2024/01/PHOTO-2024-01-04-13-23-11-730x430.jpg)