पटना साहिब गुरुद्वारा की सुरक्षा की कमान अब ATS के हाथों में

बिहार : प्रकाश उत्सव पर्व को लेकर देश-विदेश से श्रद्धालुओं का पटना साहिब गुरुद्वारा में आना शुरू हो गया है। 357वां प्रकाश उत्सव पर्व को लेकर पटना साहिब गुरुद्वारा में तैयारी जोर-शोर से चल रही है।पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पंजाब के मुख्यमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया है।सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार से ही ATS की पांच सदस्य टीम ने सुरक्षा की कमान अपने हाथों में ले ली है।दरअसल, पटना हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से प्रशासन भी अलर्ट है। ATS की टीम ने पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जायजा लिया।
बता दें कि प्रकाश उत्सव पर्व का आयोजन 15, 16 और 17 जनवरी को होगा। बुधवार को जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह भी बुधवार को गुरुद्वारा पहुंचे थे और तैयारियों का जायजा लिया था। उन्होंने सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया था। प्रकाश उत्सव पर्व को लेकर सिख समुदाय के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Related Posts

About The Author