सीधे कोई दस्तावेज न सौंपें CM हेमंत सोरेन को समन के बीच झारखंड का केंद्रीय एजेंसियों पर बड़ा आदेश

Published Date: 11-01-2024

नई दिल्ली : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का केंद्र सरकार के साथ टकराव साफ दिख रहा है।प्रवर्तन निदेशालय के सात समन भेजने के बाद भी पूछताछ के लिए सीएम सोरेन ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे। अब केंद्र के साथ टकराव को बढ़ाते हुए, झारखंड सरकार (Jharkhand Govt On Central Agencies) ने सभी विभागों को निर्देश जारी किया है कि वे केंद्रीय एजेंसियों के किसी भी सावल का जवाब न दें या फिर उनको सीधे कोई भी दस्तावेज न सौंपें।विभागों को सभी सवालों के लिए कैबिनेट सचिवालय या सतर्कता विभाग को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।

Related Posts

About The Author