नई दिल्ली : दुनिया के पांच सबसे अमीर लोगों की नेटवर्थ 2020 के बाद से दोगुनी से अधिक हो गई है। वहीं दुनिया को एक दशक में अपना पहला खरबपति मिल सकता है जबकि गरीबी खत्म करने में दो शताब्दियों से अधिक समय लगेगा। दुनिया में गरीब और ज्यादा गरीब होते जा रहे हैं और अमीर और ज्यादा अमीर होते जा रहे हैं। ऑक्सफैम की फ्रेश रिपोर्ट में कुछ इसी तरह के चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के पांच सबसे अमीर व्यक्तियों- एलन मस्क, बर्नार्ड अरनॉल्ट, जेफ बेजोस, लैरी एलिसन और मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति 2020 के बाद से दोगुनी होकर 869 बिलियन डॉलर पहुंच गई है। हालांकि, इसी अवधि के भीतर दुनिया के सबसे गरीब 60%, यानी 5 अरब लोग और गरीब हो गए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि विश्व को एक दशक में अपना पहला खरबपति मिल सकता है जबकि गरीबी खत्म करने में दो शताब्दियों से अधिक समय लगेगा।