यमुनानगर , 21 जनवरी : अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के लिए तेजली खेल परिसर में पूर्वाभ्यास जारी है। गणतंत्र दिवस समारोह तेजली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ध्वजारोहण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर शानदार मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा। इस मार्च पास्ट में जिला पुलिस, जिला महिला पुलिस, गृह रक्षी विभाग की टुकड़ी के साथ-साथ एनसीसी लड़के व लड़कियों की टुकड़ियां, गर्ल्स गार्डस और स्काउट तथा स्कूली बच्चों का बैंड शामिल होगा इसके अलावा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा योग क्रियाओं का प्रदर्शन करते हुए सूर्य नमस्कार किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा चयनित विभागों द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित मनमोहक झांकियां निकाली जाएंगी।
उन्होंने बताया कि जिला के स्वतंत्रता सेनानियों व युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को प्रात: 10 बजे फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल होगी और 26 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त उपमंडल स्तर पर भी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बिलासपुर में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा,रादौर में विधायक लीलाराम गुर्जर तथा छछरौली मे विधायक रामकरण काला ध्वजारोहण करेंगे।