यमुनानगर, 22 जनवरी- जिला बार एसोसिएशन जगाधरी द्वारा श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में अधिवक्ता सदन के प्रागण में हवन का अयोजन किया गया और साथ-साथ श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में होने वाले श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण भी सभी को दिखाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय जिला एवं सत्र न्यायधीश श्रीमति शालिनी सिंह नागपाल सहित अन्य सभी जज साहिबान मौजूद रहे। आज के हवन कार्यक्रम पर जिला एवं सत्र न्यायधीश श्रीमति शालिनी सिंह नागपाल ने सभी अधिवक्तागणों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी और कहां कि आज का दिन हम सभी भारतवासियों के लिए ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण दिन है क्योंकि आज हम सभी के, जन-जन के मन में बसने वाले हमारे अराध्य प्रभु श्री रामलला अपने घर में 500 वर्ष बाद पुन: विराजमान हो गए है। प्रधान अरूण ढाण्डा ने भी सभी को आज के कार्यक्रम की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। आज के कार्यक्रम को लेकर पूरे अधिवक्ता सदन व न्याययिक परिसर को स्वच्छ किया गया एवं भगवा झडियों और गुब्बारों से सजाया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी को हलवे के प्रशाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर उप-प्रधान रविन्द्र सिंह संधु, महासचिव अभिषेक बागंड, सह-सचिव शानु शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सैनी, पवन कुमार पूनिया पूर्व प्रधान, यशपाल सिंह रझेडी पूर्व प्रधान, रणबीर सिंह खरकाली पूर्व प्रधान, जगीर सिंह देसवाल, बलविन्द्र सैनी, पूर्व प्रधान, रितेश गोयल, जोगिन्द्र भारती, सुशील गर्ग, नरेश खुराना, दिगविजय सिंह खुराना, श्रीमति नीतू सिघंल, श्रीमति आरती नंदा व पूजा सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।