अबू धाबी : सऊदी अरब ने अपने यहां मंदिर के निर्माण की इजाजत देकर और सख्त शराब बंदी को हटाने की तैयारी कर ली है। इससे पाकिस्तान सहित मुस्लिम देशों परेशान हैं। एक बार फिर उसने पाकिस्तान सहित अन्य मुस्लिम देशों को झटका दिया है।
जानकारी हो कि सऊदी के अबू धाबी में भारत के अक्षरधाम की तर्ज पर मंदिर बनाया जा रहा है। इसका उद्घाटन 14 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं।
मंदिर निर्माण की खबर से पाकिस्तानियों को बड़ा सदमा लगा है। इससे अभी तक वह उबर भी नहीं पाएं थे कि सऊदी अरब ने एक और झटका दे दिया है।सऊदी अरब राज्य में दशकों से चली आ रही सख्त शराबबंदी को तोड़ने वाला है। वह राज्य में पहली शराब की दुकान खोलेगा।यह राजनयिकों के लिए होगा। ग्राहकों को एक मोबाइल एप के माध्यम से पंजीकरण करना होगा। विदेश मंत्रालय से क्लीयरेंस कोड प्राप्त करना होगा। अपनी खरीदारी के साथ मासिक कोटा का सम्मान करना होगा।