मुनव्वर फारूकी बने बिग बॉस सीजन 17 के विजेता, चमचमाती ट्रॉफी और कार के साथ मिली इतनी मोटी रकम

Published Date: 29-01-2024

मुंबई :बिग बॉस सीजन 17 का समापन हो गया है और इस सीजन का विजेता मुनव्वर फारूकी बन गया है। मुनव्वर ने 50 लाख रुपये की इनामी राशि, एक ट्रॉफी और एक हुंडई क्रेटा कार जीती। मुनव्वर पूरे सीजन में चर्चा में रहे। कभी अपनी दोस्ती के लिए तो कभी किसी के साथ झगड़े के लिए। इसके अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी बिग बॉस के पूरे सीजन में सुर्खियां बटोरते रहे।
सोशल मीडिया पर हालांकि मुनव्वर को जीत का बड़ा दावेदार बताया जा रहा था, लेकिन अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा से उनकी टक्कर के कयास भी थे। हालांकि टॉप 2 में न तो अंकिता पहुंच पाईं और न ही मन्नारा चोपड़ा। सबको हैरान करते हुए उडारिया एक्टर अभिषेक कुमार ने टॉप 2 में जगह बना ली थी। मगर वो जीतने में कामयाब नहीं हो सके।
मुनव्वर फारूकी की जीत को लेकर सोशल मीडिया पर भिन्न-भिन्न प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ लोगों ने उनकी जीत को जस्टिफाई किया तो कुछ ने इसे सराहा। कुल मिलाकर, मुनव्वर फारूकी बिग बॉस सीजन 17 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहे और उन्होंने खिताब जीतकर अपनी मेहनत का फल पर्चम लहराया है।

Related Posts

About The Author