चंडीगढ़ मेयर चुनाव: BJP की जीत ने AAP-कांग्रेस को हराया, मनोज कुमार सोनकर ने 16 वोटों से जीत हासिल की

Published Date: 30-01-2024

पंजाब : चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव में, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी मनोज कुमार सोनकर ने आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के गठबंधन को हराया है। सोनकर ने 16 वोटों के साथ जीत हासिल की, जबकि AAP के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को 12 वोट मिले। हालांकि, 8 वोट कैंसिल कर दिए गए। इस चुनाव में हुए विवाद के चलते हाई कोर्ट ने 30 जनवरी को वोटिंग कराने का निर्देश दिया था, जिसके पहले प्रशासन ने छह फरवरी तक टाल दिया था। AAP ने चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं, जिसके बारे में हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी।

Related Posts

About The Author