झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला के मनोहरपुर थाना क्षेत्र में स्थित रेंगालबेड़ा गांव के पास एक तालाब निर्माण में लगी पोकलेन मशीन पर बीती रात मध्य रात्रि में पीएलएफआई नक्सलियों द्वारा किया गया आत्मघाती हमला समाचार में उच्च चरण में है। इस हमले में मशीन में आग लगने के बाद नक्सलियों ने घटना स्थल से लाल बैनर लगाकर फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार, नक्सली लेवी नहीं मिलने से नाराज होकर इस हमले को कारगरता प्रदान की गई है। पुलिस ने मामले की जांच में कदम उठाया है और समाचार की पुष्टि कर रही है।
पश्चिम सिंहभूम: नक्सलियों ने रेंगालबेड़ा में पोकलेन मशीन में आग लगाई, पुलिस ने जांच में कदम उठाया
Published Date: 19-02-2024