गुजरात में 2,000 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की ड्रग्स का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

Published Date: 28-02-2024

गुजरात : भुज में आतंकवादी रोधी दस्ते (एटीएस) ने भारतीय नौसेना और एनसीबी के साथ मिलकर राज्य के कच्छ तटीय क्षेत्र में एक ईरानी नौका को रोका और 3100 किलो ड्रग्स का कब्जा किया है। इसमें 2950 किलो हशीश, 160 किलो मेथमफेटामाइन, और 25 किलो माॅर्फिन शामिल हैं। इस ड्रग्स कंसाइनमेंट की कीमत की आशंका है कि वह 2,000 करोड़ रुपए से अधिक हो सकती है। यह सबसे बड़ा ड्रग्स कंसाइनमेंट है जो अब तक पकड़ा गया है। 5 चालकों को हिरासत में लिया गया है, और ड्रग्स की मौजूदगी की जांच जारी है। ड्रग्स के जखीरे पर ‘Produce Of Pakistan’ लिखा हुआ है।*

Related Posts

About The Author