बिहार: नाव पलटने से 6 लोगों की मौत, दो लड़कियां भी शामिल

Published Date: 01-03-2024

बिहार: पश्चिम चौपारण के उदयपुर पक्षी अभ्यारायण स्थित सरैया मन में नाव पलटने से एक घटना हो गई है, जिसमें 6 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं। इस हादसे में दो लड़कियों की भी मौत हो गई है, जबकि दूसरों को समय रहते पानी से बाहर निकलने में सफलता मिली। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच जारी है।

यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना बीते बुधवार को हुई, जब बलुआ रामपुरवा के गांववाले बाल बच्चों को लेकर नाव पर सवार हो रहे थे। एक छोटी नाव पर अधिक भार के कारण नाव पलट गई, जिससे दो लड़कियां पानी में डूब गईं और उनकी मौत हो गई। दूसरे यात्री ने तैरकर अपनी जानें बचा ली, लेकिन दुखद रूप से दो बच्चियों की जिंदगी नहीं बची।

पुलिस का कहना ​​है कि नाव पलटने के पीछे अत्यधिक भार और ओवरलोडिंग की वजह थी, जिससे यह दुर्घटना हुई। शोर-गुल के बाद, गांववाले बच्चों को बचाने के लिए नदीतट पर पहुंचे, लेकिन उनकी कोशिश सफल नहीं हुई और दो लड़कियों की मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी है।

Related Posts

About The Author