पंजाब : चंडीगढ़ के सीनियर और डिप्टी मेयर चुनाव में AAP-कांग्रेस गठबंधन को बड़ा झटका लगा है।सीनियर डिप्टी मेयर चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है।बीजेपी के कुलजीत संधू को 19 वोट मिले। वहीं ‘इंडिया’ गठबंधन (आप-कांग्रेस) की तरफ से उम्मीदवार रहे गुरप्रीत गाबी को 16 वोट मिले।इसके अलावा एक वोट अमान्य हो गया।वहीं डिप्टी मेयर चुनाव में बीजेपी के राजिंदर शर्मा को 19 वोट मिले। इंडिया गठबंधन की तरफ से निर्मला देवी मैदान में थीं।उन्हें 17 वोट मिले। वोटिंग शुरू होने के बाद चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने अपना वोट डाला।
सुप्रीम ने पलट दिया था फैसला
बीजेपी के उम्मीदवार ने 30 जनवरी को मेयर चुनाव में आप-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की थी।इसके बाद गठबंधन ने रिटर्निंग अधिकारी अनिल मसीह पर गड़बड़ी के आरोप लगाए।
मसीह ने गठबंधन सहयोगियों के आठ वोटों को अवैध घोषित कर दिया था। इसके बाद आप के उम्मीदवार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।20 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने रिजल्ट को पलट दिया और आप के उम्मीदवार को विजेता घोषित किया।
क्या हैं समीकरण?
चंडीगढ़ नगर निगम के 35 सदस्यीय सदन में, बीजेपी के पास 14 पार्षद हैं, जिसमें सांसद और पदेन सदस्य किरण खेर का एक और वोट है।
AAP के पास 13, जबकि कांग्रेस के पास 7 पार्षद हैं।शिरोमणि अकाली दल का एक पार्षद है, जिसने बीजेपी को समर्थन दिया है।आम आदमी पार्टी के तीन पार्षदों के पाला बदलने से बीजेपी के पास 19 वोट हो जाएंगे, जिसमें एक शिरोमणि अकाली दल भी शामिल है।
बता दें कि चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने गठबंधन किया है।इस सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।