“रांची में ईडी का छापा: कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और सीओ के आवास सहित 17 ठिकानों पर छापामारी”

Published Date: 12-03-2024

झारखंड : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने रांची में कांग्रेस की महिला नेता और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, सीओ शशि भूषण सिंह समेत कई लोगों के कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापे का मुख्य उद्देश्य जमीन और बालू से जुड़े मामले को लेकर सीओ और विधायक के आवास पर आया है।

ईडी की टीम ने सीओ शशि भूषण सिंह के हवाई नगर रोड नंबर 4 स्थित आवास में छापेमारी की और धुर्वा में भी छापामारी की गई है। इसके अलावा, बीजेपी कार्यकर्ता राजू साव के हजारीबाग के केरेडारी स्थित आवास में भी ईडी ने कार्रवाई की है। बड़कागांव विधायक के करीबी बिंदु दांगी के यहां भी ईडी की रेड पड़ी है।

सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य प्रवर्तन निदेशालय कथित अवैध रेत खनन, जबरन वसूली, और अन्य अपराधों से संबंधित प्राथमिकियों के आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत है।”

Related Posts

About The Author