शास्त्री नगर में चार मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग, दो बच्चों सहित 4 लोगों की मौत

Published Date: 14-03-2024

नई दिल्ली : दिल्ली के शास्त्री नगर में चार मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्दशा हादसे के दौरान पार्किंग से आग फैली, जिससे पूरी इमारत में धुआं भर गया और कई वाहन भी जलकर खाक हो गए।

हादसे के बाद पुलिस और अग्निशमन सेवा की टीमें तत्काल कार्रवाई में आईं और आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि आग पार्किंग से ही फैली और बिल्डिंग में धुआं भर गया, जिसने फायर टेंडर्स को मौके पर पहुंचने में कई दिक्कतें उत्पन्न की।

मृतकों में मनोज (30), सुमन (28), एक 3 साल की बच्ची और एक 6 महीने का बच्चा भी शामिल हैं। हादसे में जान गंवाने वाले मनोज को भी आग पर काबू पाने की कोशिशें की गई थी, जिसमें पुलिस और अग्निशमन सेवा की टीमों ने कड़ी मशक्कत की।

Related Posts

About The Author