झारखंड में राज्यसभा चुनाव: बीजेपी के प्रदीप वर्मा और महागठबंधन के सरफराज अहमद निर्विरोध निर्वाचित

Published Date: 14-03-2024

झारखंड : झारखंड से राज्यसभा के लिए आज गुरुवार को बीजेपी से प्रदीप वर्मा और महागठबंधन से सरफराज अहमद निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। विधानसभा के सचिव सय्यद जावेद हैदर ने इसकी घोषणा की है। अब दोनों उम्मीदवार बिना चुनाव लड़े ही राज्यसभा में पहुंचेंगे। इससे पहले 11 मार्च को बीजेपी से प्रदीप वर्मा और महागठबंधन से सरफराज अहमद ने नामांकन किया था। मुंबई के व्यवसायी हरिहर महापात्र ने भी नामांकन के लिए पर्चा खरीदा था, लेकिन उन्होंने नॉमिनेशन दाखिल नहीं किया था। ऐसे में राज्यसभा चुनाव के लिए झारखंड से दो ही प्रत्याशी होने की वजह से दोनों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

Related Posts

About The Author