हजारीबाग में 200 से ज्यादा छात्रों को पुलिस ने रोका, पेपर लीक की आशंका

झारखंड: हजारीबाग में बीपीएससी TRE-3 एग्जाम की परीक्षा देने जा रहे 200 से अधिक छात्रों को हजारीबाग जिले में प्रशासन ने पेलावल थाना क्षेत्र के कोहिनूर होटल में रोका है। प्रशासन ने नगवां टोल प्लाजा के पास दो गाड़ियों में छात्रों को रोका है।सभी छात्रों से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, बिहार में शुक्रवार को हो टीआरई-3 परीक्षा आयोजित है।इसी परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को हजारीबाग लाया गया था। बताया जा रहा है कि छात्रों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया गया था और पिछले दो दिनों से उन्हें पढ़ाया जा रहा था।शुक्रवार को छात्र अलग-अलग बस से परीक्षा स्थल के लिए रवाना हुए थे।इसी दौरान पुलिस को इनपुट मिली, जिसके आधार पर या ऑपरेशन चलाया गया।यह पूरा मामला बीपीएससी TRE-3 से जुड़ा हुआ है। हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने फोन पर यह जानकारी दी कि छात्रों से पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला प्रश्न पत्र लीक से जुड़ा हुआ है।अब यह जांच का विषय है कि जो प्रश्न पत्र छात्रों से बरामद किया गया है, वह प्रश्न क्या परीक्षा में आए हैं या नहीं। इसे लेकर बिहार पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है।

Related Posts

About The Author