रांची पुलिस को चकमा देकर भागा टीपीसी कमांडर राहुल गंझू, एक नक्सली गिरफ्तार,बाइक बरामद

Published Date: 19-03-2024

झारखंड: टीपीसी संगठन का कमांडर राहुल गंझू उर्फ प्रधान जी दस्ता सदस्यों के साथ रांची पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। हालांकि, दस्ता का एक सक्रिय सदस्य दिलेशर गंझू रांची पुलिस के हत्थे चढ़ा है।एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना पर सिरम जंगल में सर्च अभियान चलाया था। जिसके बाद पुलिस को देखते ही कमांडर राहुल गंझू सदस्यों के साथ जंगल का फायदा उठाकर भाग गया।इस दौरान जंगल से पुलिस ने एक बाइक को जब्त किया है।फिलहाल सिरम जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।पूरी टीम का नेतृत्व खलारी डीएसपी कर रहे थे।

Related Posts

About The Author