चाकुलिया थाना क्षेत्र में 35 लाख रुपए का गांजा जब्त, एक गिरफ्तार”

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित चाकुलिया थाना क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण गिरफ्तार की घटना सामने आई है। पुलिस ने चाकुलिया क्षेत्र के भोंडोसोल स्थित टीकाराम सोरेन के घर से अभियान चलाकर 66.9 किलोग्राम की मात्रा में गांजा जब्त की है। इस गिरफ्तारी का अनुमानित मूल्य 35 लाख रुपए है।

वर्तमान में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, चाकुलिया थाना क्षेत्र की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टीकाराम सोरेन के घर में बड़े पैमाने में गांजा की खरीद-बिक्री की जा रही है। इसके बाद, पुलिस ने सीडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में एक अभियान चलाया और सोमवार की रात छापामारी की।

छापामारी के दौरान, पुलिस ने टीकाराम सोरेन के घर से 32 पैकेट गांजा को बरामद किया। इस बरामद गांजे का कुल वजन 66.9 किलोग्राम है। एक व्यक्ति, टीकाराम सोरेन, इस मामले में गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन अभियुक्त अब भी तलाशी के लिए बाकी हैं।

सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस गांजे का खेप उड़ीसा से चाकुलिया लाया गया था। इस मामले को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है और गांजा की सप्लाई और बाजार की स्थिति को समझने के लिए कार्रवाई कर रही है।

Related Posts

About The Author