नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है। पप्पू यादव की पार्टी (जन अधिकार पार्टी) का कांग्रेस में विलय हो गया है।बताते चलें कि पप्पू की पार्टी जाप के पास बिहार में एक भी विधायक या सांसद नहीं हैं। पप्पू खुद सांसद रह चुके हैं और फिलहाल उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद हैं।
इस सियासी घटनाक्रम से बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह नाराज बताए जा रहे हैं।बताया जा रहा है कि पप्पू यादव कांग्रेस जॉइन कर रहें है, इस बात की जानकारी अखिलेश प्रसाद सिंह को नहीं थी।वह पहले भी इस बात का विरोध कर चुके हैं। बिहार इंचार्ज मोहन प्रकाश ने उनकी नाराज़गी को दूर करने के लिए मुलाकात के लिए बुलाया है।
पप्पू यादव (राजेश रंजन) पूर्णिया से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पप्पू यादव इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार हो सकते हैं।वे लगातार लोगों से मुलाकात कर रहे हैं।लालू यादव से मीटिंग के बाद पप्पू यादव बुधवार की सुबह दिल्ली आ गए थे।उन्होंने दिल्ली आने के बाद कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात की।