केजरीवाल ही शराब घोटाले के किंगपिन…’, ED का कोर्ट में दावा

बिग ब्रेकिंग: ’45 करोड़ हवाला के जरिए गोवा ट्रांसफर हुए, केजरीवाल ही शराब घोटाले के किंगपिन…’, ED का कोर्ट में दावा

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। ईडी की टीम कल शाम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी।करीब दो घंटे की पूछताछ और आवास पर तलाशी के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था।पीएमएलए कोर्ट में केजरीवाल मामले की सुनवाई शुरू हो गई है। वहीं, गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ के समक्ष भी सुनवाई होनी थी।लेकिन केजरीवाल ने अपनी याचिका वापस ले ली है।ईडी ने साउथ एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही केजरीवाल की गिरफ्तारी का आधार बताते हुए कोर्ट में 28 पेजों की दलीलें पेश की हैं।

ईडी के वकील एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कोर्ट को बताया कि आरोपी (केजरीवाल) को गुरुवार रात नौ बजकर पांच मिनट पर गिरफ्तार किया गया था।उसे 24 घंटों के भीतर कोर्ट के सामने पेश किया गया है।हमने उनकी 10 दिनों की रिमांड की याचिका दी है।हमने सभी प्रावधानों का पालन किया है। उनके परिवार को भी इसके बारे सूचित किया गया था। ईडी ने कोर्ट को केजरीवाल की गिरफ्तारी और घर पर छापेमारी की फाइल भी दिखाई।साउथ एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने अदालत को बताया कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले के किंगपिन (सरगना) हैं।

ईडी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली शराब नीति के गठन में सीधे तौर पर शामिल थे। केजरीवाल ने रिश्वत लेने के लिए कुछ खासों लोगों का पक्ष लिया। अपराध की आय का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी के गोवा चुनावों के लिए किया गया था।ईडी ने कहा कि दो बार कैश का ट्रांसफर हुआ था।शराब घोटाले का आरोपी विजय नायर केजरीवाल के लिए काम कर रहा था।नायरर दरअसल केजरीवाल के घर के पास ही रह रहा था।वह केजरीवाल का करीबी था।वह दरअसल बिचौलिये की तरह काम कर रहा था।केजरीवाल ने दक्षिण लॉबी से रिश्वत मांगी थी।हमारे पास उनके खिलाफ रिश्वत मांगने के पुख्ता सबूत हैं। ईडी ने कोर्ट को बताया कि शराब घोटाले में आरोपी कविता के बयान भी लिए गए हैं।दर्ज बयानों के मुताबिक केजरीवाल ने कविता से मुलाकात की और उनसे कहा कि उन्हें दिल्ली शराब नीति पर मिलकर एक साथ काम करना चाहिए।

Related Posts

About The Author