8 साल की मासूम बच्ची से रेप के बाद हत्या

Published Date: 29-03-2024

आक्रोशित लोगों ने शराब की दुकान में लगा दी आग

मध्यप्रदेश : जबलपुर जिले में 8 साल की मासूम बच्ची के रेप और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।दो दिन पहले बच्ची का शव गांव के पास तालाब में मिला था। पुलिस ने शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद माना है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है। इस मामले में बच्ची का शव मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों और गांव वालों ने पास की एक शराब दुकान में आग लगा दी थी।लोगों का आरोप है कि किसी शराबी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करके हत्या की है।
एएसपी सोनाली दुबे ने बताया कि पनागर थाना के तहत पहरिया गांव में 26 मार्च की रात एक 8 वर्ष की मासूम बच्ची टॉयलेट के लिए घर से बाहर निकली थी।इसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा था।बच्ची के अचानक गायब होने से परिवार के लोग परेशान हो गए।जबलपुर जिले के पहरिया गांव में बच्ची के गायब होने के बाद आसपास के लोग और परिजन ढूंढने लगे। मासूम की पतासाजी करते हुए गांव के पास के तालाब के पास पहुंचे तो उनके होश उड़़ गए।उसका शव तालाब में मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई।
मासूम बच्ची का शव तालाब में मिलने के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। पुलिस जब बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही थी, तभी गुस्साई भीड़ ने पास की एक शराब की दुकान में आग लगा दी।जानकारी के मुताबिक भीड़ को आता देख शराब दुकान में मौजूद कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई।ग्रामीणों का आरोप था कि किसी शराबी ने मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के बाद शव को तालाब में फेंक दिया।
वहीं, इस मामले में एएसपी सोनाली दुबे ने बताया कि मासूम बालिका से रेप और हत्या की पुष्टि शार्ट पीएम रिपोर्ट से हुई है।अभी कम्पलीट पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तालाश शुरू कर दी है।यह पता लगाया जा रहा है कि बच्ची आखिरी बार कब और किसके साथ देखी गई थी।
वहीं, इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है।पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सीएम डॉ. मोहन यादव सरकार पर निशाना साधा है।जीतू पटवारी ने X पर लिखा, “जबलपुर में 8 साल की बच्ची का शव मिलने के बाद भीड़ ने शराब दुकान में आग लगा दी। शक है कि नशे में बच्ची से रेप कर मार डाला।बताया जा रहा है बच्ची टॉयलेट के लिए शाम 6 बजे घर से बाहर निकली थी।नहीं लौटी तो परिवार ने तलाश की।रात 11 बजे शव शराब दुकान के पास बने तालाब में मिला।”
जीतू पटवारी ने प्रदेश के सीएम को घेरते हुए कहा, “डॉ. मोहन यादव जी, लाडलियों के साथ जैसे-जैसे अपराध बढ़ते जा रहे हैं, गृहमंत्री के रूप में आपके नंबर घटते जा रहे हैं।’कर्ज’ लेकर शराब से ‘कर’ वसूलने की “सरकारी-हवस” भी अपराधों को बढ़ावा दे रही है।जबलपुर की बेकसूर बच्ची “सरकारी-हत्या” के लिए बीजेपी की पूरी सरकार ही दोषी है।मध्यप्रदेश में शराब से जुड़े सभी अपराधों के लिए मुख्यमंत्री दोषी है क्योंकि, हर बार-लगातार आपराधिक लापरवाही के लिए बीजेपी सरकार को माफ नहीं किया जा सकता।”

Related Posts

About The Author