बस में रुपए से भरा बोरी जब्त

Published Date: 07-04-2024

जांच में मिले 1.28 करोड़ और 22 किलो चांदी जब्त

मध्यप्रदेश : पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले तस्करों पर नकेल कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। झाबुआ में पिटोल चेकपोस्ट पर एफएसटी और एसएसटी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार-शनिवार की रात 1 बजे यात्री बस से 1.28 करोड़ रुपये नकद और 22.365 किग्रा चांदी की सिल्लियां जब्त की हैं। यह मप्र और गुजरात की सीमा पर जब्ती की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

तलाशी के दौरान इंदौर से राजकोट जा रही राहुल ट्रेवल्स की बस (एमपी- 13-जेड 6432) की डिक्की से बोरे में 500-500 के नोट और दूसरे बोरे में चांदी की सिल्लियां निकलीं। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई चुनाव आयोग द्वारा तैनात एक स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) ने शनिवार तड़के की।

जबलपुर में भी जीआरपी जवानों ने शुक्रवार रात मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-6 पर 63 वर्षीय एक वृद्ध को 14 तौला सोना के साथ पकड़ा। आरोपी टिफिन में दाल के भीतर सोना छिपाकर ले जा रहा था। दस्तावेज नहीं होने पर जीआरपी ने सोना जब्त कर लिया।

यह कार्रवाई मध्य प्रदेश पुलिस की सफलता है और यह कालाधन के इस्तेमाल पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Posts

About The Author