ट्राँसफार्मर से फैली आग से 7 लोगों की जलकर भायंकर मौत

Published Date: 09-04-2024

बिहार : सासाराम के कछवा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में ट्राँसफार्मर से फैली आग में एक करकटनुमा घर में भीषण आग लग गई है। देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि इसमें झुलसकर 7 लोग मौत की आगोश में समा गए, जिनमें दो महिलाएं, तीन बच्चियाँ, और एक बच्चा शामिल हैं। दो साल की बच्ची मोती कुमारी, जो बुरी तरह झुलस गई है, को सासाराम सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आग काफी भयंकर थी, जिसके कारण इस पर काबू नहीं पाया जा सका। आग फैलने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई, और फिर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया। वर्तमान में मौके पर राहत कार्य जारी है।

आग में देव चौधरी की पत्नी पुष्पा देवी, उसकी तीन बेटियाँ, और एक बेटा मोहन कुमार और पुष्पा देवी की ननद माया देवी की भी झुलसने से मौत हो गई। देव चौधरी की एक छोटी बेटी मोती कुमारी को सदर अस्पताल में भर्ती है। लोगों का कहना है कि यह आग ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी की वजह से लगी है, जिसकी चपेट में आकर लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद एसडीएम, कछवा थानाध्यक्ष, और सीओ भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायाजा लिया। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

Related Posts

About The Author