महाराष्ट्र में बिल्ली को बचाने छह लोग कुएं में कूदे, 5 की दर्दनाक मौत

Published Date: 10-04-2024

महाराष्ट्र : अहमदनगर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है । जहां कुएं में गिरी एक बिल्ली को बचाने की कोशिश में एक नहीं बल्कि पांच लोगों की मौत हो गई । कुएं में बिल्ली को बचाने गए लोगों में से केवल एक ही व्यक्ति बच पाया।उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है । केवल वही व्यक्ति जीवित बचा जो कमर में रस्सी बांधकर कुएं में कूदा था । कुएं में पशुओं का अपशिष्ट स्टोर किया जाता है। माना जाता है कि बाकी पांच लोगों की मौत पशुओं के गोबर से निकलने वाली गैस के कारण हुई ।इस कुएं का उपयोग गोबर गैस प्लांट के लिए किया जा रहा था । यह चौंकाने वाली घटना अहमदनगर जिले के वडकी गांव में सामने आई । 9 अप्रैल की देर रात एक बिल्ली कुएं में गिर गई तो एक के बाद एक छह लोग कुएं में उतर गए | इसमें पांच लोगों की मौत हो गई । अहमदनगर के नेवासा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी धनंजय जाधव ने कहा कि कुल छह लोग कुएं में गिर गए थे । बचावकर्मियों ने पांच के शव बरामद किये । बिल्ली को बचाने की कोशिश में वे सभी मर गये ।

धनंजय जाधव ने बताया कि एक व्यक्ति अपनी कमर पर रस्सी बांधकर कुएं में उतरा था ।वह जीवित बच गया है | पुलिस की मौजूदगी में रेस्क्यू टीम ने उसे बचाया ।उसका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है | पुलिस के मुताबिक, इस पुराने गहरे कुएं का इस्तेमाल बायोगैस प्लांट के लिए किया जाता था ।जहां एक के बाद एक गड्ढे में उतरे लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई ।पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिल्ली को बचाने के दौरान पांच लोगों की मौत के बाद गांव में शोक का माहौल है।

Related Posts

About The Author