स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत, 15 घायल

Published Date: 11-04-2024

हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत, 15 घायल, शिक्षा मंत्री ने जांच के दिए आदेश

हरियाणा : महेंद्रगढ़ के कनीना के गांव उन्हानी के पास स्कूल बस पलट गई है। इस हादसे में छह बच्चों की मौत हो गई, जबकि 15 बच्चे घायल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया। गंभीर घायल बच्चों को रेवाड़ी रेफर किया गया है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।स्कूल बस कनीना में स्थित जीएलपी स्कूल की बताई जा रही है। वही शिक्षा मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, वाहन को ओवरटेक करते समय हादसा हुआ है. दूसरी ओर जानकारी मिली है कि बस चालक शराब के नशे में था।पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल पहुंचाया है।घटनास्थल पहुंचेंगी शिक्षा मंत्री हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने फोन पर कहा कि मैं डीसी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात कर रही हूं और मामले की जांच के लिए कहा गया है।उसके साथ ही बताया कि वह थोड़ी देर के बाद घटनास्थल का दौरा भी करेंगी।

Related Posts

About The Author