झारखंड : चतरा जिला स्थित पिपरवार थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने प्रतिबंधित टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति) के चार समर्थकों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार लोगों के पास से दो पिस्टल, सौ चक्र जिंदा गोली समेत कई सामान बरामद किए गए है।
एसपी विकास पांडेय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया था।पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया।उन्होंने बताया कि ये सभी कोयलांचल समेत आसपास के जिलों में कोल व्यवसाइयों, ठेकेदारों व विकास योजना से जुड़े लोगों को डरा धमका कर लेवी व रंगदारी की वसूली करते थे। इनके खिलाफ पूर्व से भी कई मामलों में पुलिस को तलाश थी।
टीएसपीसी संगठन के चार समर्थक गिरफ्तार, हथियार व कारतूस बरामद
Published Date: 15-04-2024![](https://thefinancialworld.com/hindi/wp-content/uploads/2024/04/PHOTO-2024-04-15-13-34-38-730x430.jpg)