छत्तीसगढ़ : अबूझमाड़ इलाके में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान 2 महिला नक्सली समेत कुल 7 माओवादी कैडर के शव बरामद किए गए। साथ ही, भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद, और विस्फोटक भी जब्त किए गए। इस घटना के पीछे के कारणों की जांच जारी है।” मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान अब तक 02 महिला माओवादी सहित कुल 07 माओवादी कैडर के शव बरामद किए गए हैं। इस मुठभेड़ के बाद सिक्योरिटी फोर्सेज ने AK 47 सहित भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और विस्फोटक भी जब्त किए हैं। यह घटना रविवार को नारायणपुर/कांकेर सीमावर्ती इलाके के अबुझमाड़ में एसटीएफ जवानों की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान के दौरान हुई। जांच और शिनाख्ती की प्रक्रिया अभी भी जारी है।
“छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में एनकाउंटर: 2 महिला नक्सली समेत 7 माओवादी की मौत, बड़ा हथियार और विस्फोटक बरामद
Published Date: 30-04-2024![](https://thefinancialworld.com/hindi/wp-content/uploads/2024/04/PHOTO-2024-04-30-15-33-14-730x430.jpg)