झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर निवासी कांग्रेसी नेता जगदीश नारायण चौबे के इकलौते पुत्र, दिव्यांशु कात्यायन (28 वर्ष) ने बड़ोदरा गुजरात में एलएनटी कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम करते हुए आत्महत्या कर ली है। उनकी मौत के बारे में सूचना पाने के बाद, उनके परिजनों ने आवास में शोक व्यक्त किया। दिव्यांशु को एनटीटीएफ से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद बड़ोदरा में एलएनटी कंपनी में काम किया जा रहा था। सूचना के अनुसार, उनकी मौत के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। उन्हें याद करते हुए उनके परिजनों और समर्थकों के बीच गहरा शोक है। शव को हवाई मार्ग से लाने की तैयारी की जा रही है। दिव्यांशु को काफी मिलनसार और होनहार युवक के रूप में जाना जाता था, जिन्होंने जमशेदपुर के एनटीटीएफ से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। उनकी मौत ने समाज में गहरी चिंता का विषय बना दिया है, और स्थानीय नेताओं के बीच भी शोक और संवेदना का माहौल है।
कांग्रेस नेता जगदीश नारायण चौबे के पुत्र ने बड़ोदरा में की आत्महत्या
Published Date: 03-05-2024![](https://thefinancialworld.com/hindi/wp-content/uploads/2024/05/PHOTO-2024-05-03-09-52-18-730x430.jpg)