ट्रिपल मर्डर से दहशत का माहौल, एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या

Published Date: 09-05-2024

छत्तीसगढ़:एक बड़ी खबर सामने आई है।छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने तुरंत जांच शुरू कर दी है।हालांकि अभी तक हत्या का कारण सामने नहीं आ पाया है।
पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुकरीचोली का है।बता दें कि यहां पर एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है।हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद दहशत का माहौल है। मरने वालों में जयराम धोबी, उनकी पत्नी सुजाता और उनकी 2 साल की मासूम बेटी शामिल है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है।साथ ही साथ टीम जांच करने में जुट गई है। ऐसी दिल दहलाने वाली घटना के पीछे का क्या कारण है टीम इसके जांच में जुटी हुई है।हालांकि अभी ये कह पाना से मुश्किल है कि किस वजह से हत्या की गई है।

Related Posts

About The Author