“ईडी ने 6 घंटे की पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम को किया गिरफ्तार: विवादित 35 करोड़ रुपया की बरामदगी मामले में”

झारखंड:”रांची में दूसरे दिन छह घंटे की पूछताछ के बाद, विवादित 35 करोड़ रुपया की बरामदगी मामले में मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को आलमगीर आलम 11.30 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे थे, जहां उनसे 35 करोड़ रुपया की बरामदगी के मामले में पूछताछ की गई थी। उन्हें सही जवाब नहीं देने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से समन मिलने के बाद आलमगीर आलम बुधवार को दूसरे दिन ईडी ऑफिस पहुंचे थे। इससे पहले मंगलवार को भी आलमगीर आलम ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्हें उनके सहायक जहांगीर के पास करोड़ों रुपये होने की जानकारी नहीं थी, और उनके गलत कार्यों की भी जानकारी नहीं थी। ईडी के अधिकारियों ने मंत्री से कमीशनखोरी से जुड़े कई सवाल पूछे, जिसमें वह अपनी अनभिज्ञता जताये।”

Related Posts

About The Author