भीषण सड़क हादसा : ब्रिज से नीचे गिरी यात्रियों से खचाखच भरी बस, 2 की मौत

Published Date: 21-05-2024

हादसे में 40 घायल,मची चीख-पुकार

मध्य प्रदेश: राजगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से खचाखच भरी एक बस ब्रिज से नीचे गिर गई। पलटियां खाते हुए बस नीचे गिरी। हादसे में 2 पैसेंजरों की मौत होने की खबर है। वहीं करीब 40 पैसेंजर्स घायल बताए जा रहे हैं। हादसा पचोर इलाके में सदगुरु ढाबे के पास हुआ। बस इंदौर से गुना की ओर जा रही थी कि देररात हादसे का शिकार हो गई। घायल पैसेंजरों ने हादसे की खबर पुलिस को दी। चीख पुकार सुनकर राहगीर भी मौके पर जुटे गए।हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया। एंबुलेंस की मदद से और प्राइवेट गाड़ियों में घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया गया। ज्यादातर लोगों के सिर फूटे थे और काफी खून बह रहा था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। वहीं बस पूरी तरह डैमेज हो गई। सभी शीशे टूट गए, वहीं पलटी बस को क्रेन की मदद से खड़ा किया गया। पुलिस ने हादसे का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों की हालत भी खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Related Posts

About The Author