नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के नतीजे कल 4 जून को सबके सामने आ चुके हैं और एनडीए ने बहुमत भी हासिल कर लिया है। NDA को 292 सीटें और इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली है। अकेले भारतीय जनता पार्टी ने 240 सीटें जीती है और कांग्रेस ने अकेले 99 सीटों पर जीत दर्ज की है। लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे घोषित होने के बाद NDA और इंडिया गठबंधन में बैठकों का दौर चल रहा है। आज यानी बुधवार को भी दोनों की बैठक है।
इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एनडीए बहुमत हासिल करके तीसरी बार सत्ता बनाने जा रही है। नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख और समय भी लगभग तय हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून की शाम को हो सकता है। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी को लेकर मंथल चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र मोदी 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।