यूपी : हाथरस जिले के सिकंदराराऊ के फ़ुलरई गांव में सत्संग के दौरान भगदड़ के बाद अस्पताल में शवों का ढेर देखकर सिपाही को हार्ट अटैक आ गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे में अब तक 122 लोगों की मौत हो गई है। हाथरस में 107 और एटा में 27 लाशें अब तक गिनी जा चुकी हैं। जबकि कई लोग गंभीर रूप घायल भी हुए हैं। दरअसल, हादसे के शिकार कई लोगों को एटा जिला अस्पताल ले जाया गया है। एटा में लाशों के ढेर देखकर सिपाही रवि यादव को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। उसे मेडिकल कॉलेज आपात ड्यूटी पर बुलाया गया था। हाथरस में राहत कार्य में लगे लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। इस हादसे को लेकर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। वहीं दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शाेक जताते हुए गहन जांच के आदेश दिए है।