अगर जमीन नहीं मिली तो पंजाब में चल रहे नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट रद्द कर देंगे: गडकरी

Published Date: 16-07-2024

नई दिल्ली : केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी है कि अगर राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए प्राप्त की गई जमीनों पर कब्जे न दिलवाए गए तो नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट पंजाब को अलॉट नहीं किए जाएंगे। पंजाब में नेशनल हाईवे प्रोजेक्टों को लेकर दिल्ली में हुई समीक्षा बैठक में नितिन गडकरी ने ये चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर पूरे भारत में सडक़ निर्माण में कोई बाधा नहीं है तो पंजाब में क्यों बाधा उत्पन्न हो रही है। दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रैस वे का काम हरियाणा में कंप्लीट होने वाला है जबकि पंजाब में इस प्रोजेक्ट के कई हिस्सों की जमीन का कब्जा भी केंद्र सरकार को नहीं मिला। 

अगर नेशनल हाईवे के प्रोजेक्टों के व्यवधान दूर नहीं किए गए तो इन केंद्रीय प्रोजेक्टों को रद्द कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जनवरी में पंजाब में 4000 करोड़ रुपये की 29 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया था। इन परियोजना में जालंधर-कपूरथला लाइन को चार लाइन का बनाना, होशियारपुर-फगवाड़ा रोड को चार लाइन का बनाने, फिरोजपुर बाईपास का विस्तार करने का शिलान्यास किया गया था। इसके अलावा दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस पर भी इस दौरान बात की गई थी, क्योंकि प्रोजेक्ट के पूरा होने से दिल्ली-अमृतसर के बीच की दूरी कम होनी है। इनमें से कई परियोजनाओं में देरी के होने के कारण ही यह बैठक बुलाई गई थी।

Related Posts

About The Author