इजरायल-लेबनान तनाव के बीच मिडिल ईस्‍ट जाने वाली सभी उड़ानें रद्द

Published Date: 20-09-2024

नई दिल्‍ली : इजरायल-लेबनान के बीच बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर कई एयरलाइनों ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए मिडिल ईस्‍ट में अपनी उड़ानें निलंबित कर दी हैं। ऐसे में मिडिल ईस्‍ट की यात्रा की योजना बना रहे यात्रियों को अपनी प्लानिंग में बदलाव करना पड़ सकता है।

एयर इंडिया, एयर फ्रांस-केएलएम, लुफ्थांसा, कैथे पैसिफिक और डेल्टा एयरलाइंस सहित कई कंपनियों ने सुरक्षा कारणों से तेल अवीव, बेरूत और अन्य गंतव्यों के लिए सेवाएं रोक दी हैं।

जानकारी के अनुसार भारतीय एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए सभी उड़ानें अगली सूचना तक रद्द कर दी हैं। अल्जीरियन एयरलाइन एयर अल्जेरी ने लेबनान के लिए अपनी उड़ानें अगली सूचना तक रद्द कर दी हैं। एयर फ्रांस-केएलएम ने 19 सितंबर तक बेरूत और तेल अवीव के लिए सेवाएं रद्द की थीं, जोकि अभी भी बंद है। इसके अलावा केएलएम ने तेल अवीव के लिए 26 अक्टूबर तक की सभी उड़ानें और बेरूत व अन्य गंतव्यों के लिए 31 मार्च 2025 तक की सेवाएं निलंबित कर दी हैं। कैथे पैसिफिक ने मार्च 2025 तक तेल अवीव के लिए उड़ानें निलंबित कर दी हैं। डेल्टा एयरलाइंस ने 31 दिसंबर 2024 तक न्यूयॉर्क और तेल अवीव के बीच की उड़ानें स्थगित कर दी हैं।

Related Posts

About The Author