यमुनानगर, 26 दिसंबर। थाना खेड़ी लक्खा सिंह स्थित एक जिम के बाहर सुबह ताबड़तोड़ गोलियां चलने से सारा इलाका उस समय थर्रा उठा। जब पांच से छह अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने रंजिशन के चलते 60 से अधिक राउंड ताबड़तोड़ गोलियां से जिम से बाहर स्कॉर्पियो में बैठने जा रहे तीन युवकों को छलनी कर दिया और मौके से फरार हो गए। जिनमें से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौप दिए । मौके पर भारी पुलिस बल तैनात भी रही । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दोनों मृतकों की पहचान वीरेंद्र निवासी गोलनी और पंकज मलिक निवासी बड़ौत यूपी और घायल अर्जुन निवासी उन्हेड़ी के रूप में हुई।
गुरुवार को पुलिस को दी जानकारी देते हुए पवन ने बताया गया कि उनके पास सुबह अंकित का फोन आया और उसने इस घटना की जानकारी दी। मौके से तीनों घायलों को कार में निजी अस्पताल में यमुनानगर लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने वीरेंद्र और पंकज को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल अर्जुन को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। वीरेंद्र और पंकज दोनों शादीशुदा थे। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की पुलिस खंगाल रही है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिए । दोनों ही मृतकों का शराब का कारोबार बताया जा रहा है। इस मामले को गैंगवॉर से जोड़ कर देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।