विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होगी नमो भारत और अमृत भारत ट्रेनें

Published Date: 31-12-2024

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे नए साल में नमो भारत और अमृत भारत ट्रेनें गति और सुविधाओं के मामले में लोकल ट्रेन (मेमू )को भी पीछे छोड़ देगी। विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस नमो भारत और अमृत भारत ट्रेन की रफ्तार मौजूदा सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों से कहीं अधिक होगी। नमो भारत ट्रेनें कोहरे की स्थिति में भी यात्रियों को बिना किसी रुकावट के समय पर उनके गंतव्य तक पहुंचाने में सक्षम होगी।
स्लीपर जनरल श्रेणी की नॉन एसी अमृत भारत ट्रेन लंबी दूरी की वर्तमान सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेन का विकल्प बनने जा रही है। वही नॉन एसी नमो भारत रैपिड रेल वंदे मेट्रो दैनिक रेल यात्रियों को सड़क परिवहन की अपेक्षाकृत 25 से 30 से परसेंट सस्ती किराए में गंतव्य तक पहुंचाएगी। रेलवे वंदे मेट्रो और भारत स्लीपर जनरल श्रेणी की ट्रेन की संख्या बढ़ाने जा रही है. रेलवे बोर्ड ने दोनों ट्रेन के कोच के निर्माण के लिए अगले तीन वर्षों का कार्यक्रम बना लिया है। नए साल में 60 नमो भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य है। 2025=26 में 26 नमो भारत (264) कोच और 2026-27 में 30 नमो भारत (300) कोच चलाई जाएगी। अगले तीन साल में 116 नमो भारत ट्रेन चलाने की योजना है। नमो भारत ट्रेन का ट्रायल फरवरी 2025 में शुरू हो जाएगा। अगले 3 साल में नॉन ऐसी की 110 अमृत भारत चलाने की भी तैयारी है। सरकार जनरल कोच की संख्या बढ़ाकर चार अथवा पांच करेगी। जरूरत के अनुसार इनकी संख्या घटाइयां बढ़ाई जा सकती है. सरकार ने 10000 जनरल कोच निर्माण करने का फैसला किया है। अभी तक 1000 बनाए जा चुके हैं। नमो भारत की अधिकतम रफ़्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा मेल एक्सप्रेस के बराबर है इसकी औसत रफ्तार 65 किलोमीटर प्रति घंटा है. इनका किराया बसों से 25 से 30 से फीसदी कम होगा। नमो भारत के दस कोच में 1050 सीटे होगी।

Related Posts

About The Author