इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट केस में अदालत द्वारा 14 साल की सजा सुनाई गई है जबकि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को सात साल की सजा दी गई है।
अदालत ने दोनों पर आर्थिक जुर्माने भी लगाए हैं। इमरान खान पर 10 लाख रुपए और बुशरा बीबी पर 5 लाख रुपए का जुर्माना ठहराया गया है। यदि निर्धारित राशि का भुगतान नहीं किया गया तो छह महीने अतिरिक्त कारावास की सजा भी दी जाएगी। इस फैसले के तुरंत बाद बुशरा बीबी को अदालत से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पाक अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला बह्रिया टाउन से संबंधित जमीन और धन लेन-देन के आरोपों से जुड़ा है। आरोप लगाये गए कि इमरान खान ने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान बह्रिया टाउन लिमिटेड से अरबों रुपये और सैकड़ों कनाल जमीन हासिल की थी, जिसके चलते उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया। अदालत ने इन आरोपों की सत्यता को मानते हुए दोनों को दोषी ठहराया।
इस ऐतिहासिक फैसले ने पाकिस्तान के राजनीतिक परिदृश्य में गंभीर हलचल मचा दी है। इमरान खान, जो पिछले 18 महीनों से अडियाला जेल में बंद हैं, पर यह फैसला उनके राजनीतिक भविष्य पर भी प्रभाव डाल सकता है। मामले से संबंधित आगे की अपील प्रक्रिया और कानूनी कार्यवाहियों पर नजर रखी जा रही है।