‘स्वाभिमान आंदोलन’ को ऐतिहासिक खापों ने दिया समर्थन

Published Date: 17-02-2025

महम चौबीसी, धनाना चौरासी खाप के नेताओं ने चलाया स्वाभिमान आंदोलन की रैली के अभियान

प्रधान सुभाष नम्बरदार के नेतृत्व में रविवार को महम चौबीसी के सीसर, बहलबा, बसाना,मोखरा, व मदीना, खरकड़ा, भैणी, निंदाना गांवों का दौरा कर 23 फरवरी को चौबीसी के ऐतिहासिक चबुतरे पर महम में होने वाली स्वाभिमान रैली का निमंत्रण दिया।प्रधान सुभाष नम्बरदार ने बताया कि महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत पदाधिकारियों ने रविवार को गांवों में आमजन से मुलाकात की और कहा कि हरियाणा के बीच राजधानी बनने से क्षेत्र का विकास होगा वहीं चारों तरफ से समान दूरी होने के कारण समय बचेगा और खर्च भी कम होगा।उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को प्रदेश की राजधानी बीच में होने से लाभ मिलेगा वहीं रोजगार के अवसर मिलेंगे।रोहतक हिसार जींद व भिवानी के बीच राजधानी बनने से पलवल, नारनौल, अम्बाला व सिरसा से बराबर दूरी होगी।।इस दौरान महासचिव मास्टर रामफल राठी,प्रवक्ता कृष्ण बडाली, सन्दीप नहरा निंदाना,महम तपा प्रधान महाबीर गोयत, निंदाना तपा प्रधान सूरजमल राठी, बहलबा तपा प्रधान बलजीत राठी,मोखरा तपा प्रधान रामकिशन मलिक,,अजमेर बहलबा, राजा बहलबा, सत्यवान मदीना, सहित विभिन्न गांवों के सैंकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हरियाणा की राजधानी हरियाणा के बीच बनाना एक न्याय का कदम होगा। कप्तान भीमसिंह आज धनाना में 1440 गांव की सर्वजात सर्वखाप के पदाधिकारियों, मौजूज व्यक्तियों की बैठक, खाप के प्रधान कप्तान भीमसिंह की अध्यक्षता में हुई,बैठक में आमंत्रित हरियाणा के बीच राजधानी बनाने के मुद्दे पर चलाए जा रहे स्वाभिमान आंदोलन के संयोजक रणदीप लोहचब से व्यापक विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से हरियाणा की राजधानी हरियाणा के बीच बनाओ के मुद्दे की सराहना की,अपना समर्थन देते हुए 23 फरवरी की महम चबूतरा रैली में भारी संख्या में पहुंचने का आश्वासन दिया,

कप्तान भीमसिंह ने कहा कि नया विधान सभा  भवन जो चंडीगढ़ में बनाना प्रस्तावित है,उसे वहां न बनाकर हांसी महम,जींद भिवानी के बीच सही स्थान का चयन करके यहां बनवाना चाहिए,ऐसा करके सरकार प्रदेश की जनता से न्याय कर सकती है,ऐसा करना सही कदम होगा। बैठक में खाप के सचिव राजसिंह जताई,प्रेमसिंह प्रधान धनाना, शहीद भगत सिंह ट्रस्ट प्रधान चतर सिंह ,सतपाल सरपंच घुसकानी,रामकिशन बडेसरा, मास्टर महावीर भिवानी,किसान नेता चंदीराम के अतिरिक्त दर्जनों गणमान्य खाप नेताओं ने अपने विचार रखते हुए मुद्दे का समर्थन किया।

Related Posts

About The Author