प्रशासन द्वारा अवैध खनन पर कार्यवाही जारी-एसडीएम नरेन्द्र कुमार

Published Date: 28-02-2025

यमुनानगर, 28 फरवरी- एसडीएम रादौर नरेन्द्र कुमार ने बताया कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार जिला में अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि पंचायत विभाग सचिव, खनन विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा त्रिवेणी चौक रादौर में नाका पर 355 वाहनोंं की चैकिंग की गई। इसी प्रकार गुमथला चौकी नाका पर 177 वाहनों का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने जानकारी दी कि चैकिंग के दौरान एक वाहन चालक बिना लाइसेंस के वाहन चलाता पाया गया जिसका पुलिस द्वारा 5 हजार रुपये का चालान किया गया।
एसडीएम नरेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि सभी नाकों पर सभी टीमों को मुस्तैद रहने और निष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए सभी टीमें काम कर रही हैं। उन्होंने चैकिंग के दौरान वाहन चालकों को मदिरा सेवन न करने के लिए प्रेरित किया और निर्धारित नियमों के अनुसार खनन परिवहन के बारे में अवगत करवाया।

Related Posts

About The Author