पूर्व डीजीपी की बेटी रान्या राव 12 करोड़ की गोल्ड स्मैगलिंग करते गिरफ्तार

Published Date: 06-03-2025

चर्चित कन्नड़ अभिनेत्री के घर पर 2 करोड़ रुपये मिले

बैंगलुरू: चर्चित एक्ट्रेस रान्या राव करोड़ों की सोने की तस्करी करते रंगे हाथों गिरफ्तार होने के बाद मुश्किलों में घिर गयी है। डायरेक्टोरेट आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने 12 करोड़ की गोल्ड के साथ रान्या को अरेस्ट किया है। पूर्व डीजीपी की बेटी रान्या राव के बारे में डीआरआई को खुफिया जानकारी मिली थी।

जीसके बाद अमीरात की फ्लाइट से लैंड करने के बाद एक्ट्रेस को रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने बड़ी सूझबूझ के साथ गिरफ्तार कर लिया। वो दुबई से बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची थीं। उन्होंने ने 15 दिनों के भीतर दुबई की चार ट्रिप की, जिससे संदेह पैदा हुआ। यहां एयरपोर्ट पर उनकी मदद के लिए पहले से ही बसवराजू नाम का एक पुलिस कांस्टेबल तैयार था।

उसी की मदद से एक्ट्रेस ने सिक्योरिटी चेक से बच निकलने की कोशिश की, लेकिन डीआरआई की टीम उन पर पहले से ही नजर बनाए हुई थी, जिन्होंने उन्हें रोक लिया और सोने की खेप के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। जांच के दौरान, अधिकारियों ने उनके जैकेट में छिपे विदेशी मूल का 14.2 किलोग्राम सोना बरामद किया।

Related Posts

About The Author